उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के सदर डॅा.खलील अगवानी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अभी और काम करने की जरूरत है। फिलहाल बनी योजनाओं के सरलीकरण की जरूरत है। वे शुक्रवार को हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रषासन संस्थान में अल्पसंख्यक समुदाय की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक परिस्थितियों पर शुरू हुए पांच दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह अन्य वर्गों को स्कूलों व महाविद्यालयों में सीधे छात्रवृत्ति मिलती है उसी तरह अल्पसंख्यकों को भी मिलनी चाहिए। ऐसे प्रषिक्षणों में सुनियोजित तरीके से बनाकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों पुलिस, जिला उद्योग, समाज कल्याण, श्रम, अल्पसंख्यक, स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्य, अंजुमन, मोहल्लों के सदर, सेक्रेट्री, पार्षदों को आमंत्रित करना चाहिए। मदरसों की भी एक नई रूपरेखा बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 सूत्री कार्यक्रम और राज्य सरकार की योजनाओं का पूनर्मूल्यांकन करना चाहिए। उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए सुनियोजित तरीके से सेमिनार का आयोजन का भी प्रस्ताव रखा ताकि अधिक से अधिक अल्पसंख्यक लाभान्वित हो सकें! इस अवसर पर सोसायटी की फराह शेख, प्रिंसिपल हाजी मोहम्मद रफीक, हाजी सलीम अगवानी, नजर शेख और उदयपुर के विभिन्न समाजसेवी मौजूद थे।