नए ‘टाइगर’ के आते ही पुलिसकर्मियों को मिला काम, एक के बाद एक वारदातें
उदयपुर। पुलिस अधीक्षक अजयपालसिंह लाम्बा का उदयपुर में पग फेरा पुलिसकर्मियों के लिए खासा काम लेकर आया है। उनके आते ही गोगुंदा में तनाव, जज के घर लाखों की चोरी, भूपालपुरा में फायरिंग और अब भूपालपुरा क्षेत्र में ही एक करोड़ की चोरी का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार अशोकनगर माया मिष्ठान के पास स्थित गली में धर्मचंद जोटा के घर चोरी हुई। जोटा का एक पुत्र सूरत तथा दूसरा इसी मकान में ग्राउंड फ्लोर पर रहता है। वे अपने दूसरे पुत्र के यहां गत 26 दिन से सूरत में ही थे। शनिवार सुबह ही लौटने पर जब वे फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए। तीन कमरों में से दो कमरों के दरवाजे बीच में से चोरों ने तोड़ दिए। कमरे में सारा सामान बिखेर दिया। उन्होंने तुरंत भूपालपुरा थाने में सूचना दी जिस पर थानाधिकारी ज्ञानेन्द्रसिंह, डिप्टीो गोवर्धनलाल, एएसपी लखमनराय मय जाब्ताए पहुंचे। जब पीडि़त ने चोरी हुए माल के बारे में अधिकारियों को बताया तो उनके होश उड़ गए। 90 तोला सोने के साथ करीब 30 लाख नकद और 6 किलो चांदी चोर ले गए। पुलिस का अंदेशा है कि चोरी में घर के ही किसी व्यबक्ति का भी हाथ है। पीडि़त ने बताया कि वह फर्स्टी फ्लोर को पूरी तरह लॉक कर गया था। छत के दरवाजे पर लगी जाली को काटकर चोर अंदर घुसे। पुलिस ने उसके पुत्र राजकुमार के दोनों पुत्रों को हिरासत में लिया है। पौत्र पहले भी पीडि़त के एटीएम से लाखों की चोरी कर चुके हैं जिसका भी मामला दर्ज कराया गया था।
डिप्टी गोवर्धनलाल ने बताया कि चोरों में कमरे में रखी बड़ी तिजोरी को हाथ भी नहीं लगाया और छोटी तिजोरी में से ही सारा सामान निकाला। पीडि़त के अनुसार बड़ी तिजोरी में कुछ भी नहीं था। इसका अर्थ यह कि घर के ही किसी व्यसक्ति को मालूम था कि बड़ी तिजोरी में कुछ नहीं है। चोरों ने दरवाजे में इतना बड़ा छेद किया कि एक व्यलक्ति आसानी से अंदर घुस सकता है। बताया गया कि पौत्रों ने हाल ही में एक कार व मोबाइल खरीदा है। मोबाइल किसी के द्वारा गिफ्ट देना बताया गया। पुलिस ने गिफ्ट देने वाले से पूछताछ की तो उसने इनकार कर दिया। दोनों पौत्रों को चरस, अफीम की लत भी बताते हैं।