उदयपुर। सुविवि के वार्षिकोत्सव गवरी-2014 का आगाज हुआ। इसमें शहर सहित संभाग के विभिन्न कॉलेज हिस्सा ले रहे हैं। गवरी के पहले दिन मेहन्दी, रंगोली, चित्रकला, वाद-विवाद व एक्स्टेम्पोर आदि प्रतियोगिताएं हुई।
उद्घाटन सत्र की शुरूआत छात्र कल्याण अधिष्ठाता दरियाव सिंह चुण्डावत, पूर्व निदेशक प्रो. करूणेश सक्सेना, विज्ञान महाविद्यालय अधिष्ठाता महीप भटनागर, कला महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. शरद श्रीवास्तव आदि मौजूदथे।
छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पालीवाल ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में कुल मिलाकर 118 प्रतियोगियों ने भाग लिया।रंगोली प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रकार की रंगोलियाँ बनाई गई जिसमें विभिन्न प्रकार के संदेश प्रतियोगियों द्वारा दिये गये जिसमें कन्या भ्रूण हत्या, धार्मिक, सामाजिक आदि थे।
छात्रसंघ प्रवक्ता निखिल राँका ने बताया कि पहले ही दिन प्रतिभागियों में काफी उत्साह था। सभी प्रतियोगिताओं के निर्णय गवरी 2014 के समापन समारोह के दिन घोषित किए जाएंगे।