शैक्षणेत्तर कर्मचारियों ने की पेनडाउन हड़ताल
उदयपुर। सुखाडि़या विश्वविद्यालय में पेंशन नहीं मिलने को लेकर चल रही पेंशनरों की हड़ताल के चलते छात्रों को हो रही परेशानी के मद्देनजर केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पालीवाल के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति का घेराव कर समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया। शैक्षणेत्तर कर्मचारियों ने पेनडाउन हड़ताल की वहीं सोमवार को परीक्षाएं भी स्थगित करनी पड़ी।
छात्रसंघ प्रवक्ता निखिल राँका ने बताया कि पेंशनर्स की हड़ताल के चलते काफी समय से विश्वविद्यालय में काम ठप पड़ा है। इस कारण सोमवार को विज्ञान महाविद्यालय में होने वाली होने वाली परीक्षा निरस्त कर दी गई। छात्र नेता गौरव शर्मा ने विश्वविद्यालय प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो मजबूरन केन्द्रीय छात्रसंघ को कठोर कदम उठाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में राहुल नागदा, सिद्धार्थ सोनी, कुलदीप सिंह बेदला, दीपक निनामा, साहिर शेख, नरेन्द्रपाल सिंह, दिव्य सुथार आदि छात्र नेता मौजूद थे।