भिक्षावृत्ति को दूर करने का प्रयास
याचक पुनर्वास एवं योजनान्तर्गत शिविर
उदयपुर। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मंगलवार को सूचना केन्द्र में आयोजित याचक पुनर्वास एवं सरकार की योजनाओं के तहत लाभ दिलाने हेतु लगे विशाल शिविर में 193 आशार्थियों का पंजीयन किया गया, चार नि:शक्तजन को ट्रायसाइकिल वितरित की गई।
शिविर प्रभारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह ने बताया कि शिविर में कुल 12 विभिन्न विभागों के काउण्टर्स लगाए गए जिनमें नगर निगम की उद्यान इकाई द्वारा बागवानी के लिए 12 व्यक्तियों का चयन किया गया। शिक्षा विभाग (प्रा.) द्वारा 19 बच्चों को शिक्षा से जोड़ने हेतु चयन किया गया। आईसीआईसीआई आरसेटी द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्रशिक्षण हेतु 13 व्यक्तियों के आवेदन भरवाये गये। इसी प्रकार जिला उद्योग केन्द्र की ओर से 7 व्यक्तियों का रोजगारोन्मुखी गतिविधियों के लिए चयन किया गया।
शिविर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा 4 विशेष योग्यजन को ट्रायसाइकिल वितरित की गई। रोड़वेज विभाग द्वारा 38 व्यक्तियों को रो$डवेज पास हेतु आवेदन तैयार कराए गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया व 14 विशेष योग्यजन को प्रमाण पत्र जारी किये गये। शिविर में मौके पर ही 40 लोगों का आधार पंजीयन कराया गया। ब्रह्माकुमारीज आश्रम से साधिका रीटा बहन ने शिविरार्थियों को प्रवचन दिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक मांधाता सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से आमजन में सतत रूप से वृद्घाश्रम एवं रैन बसेरों का लाभ दिलाने के लिए सम्पर्क किया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
महावीर विकलांग सहायता समिति के उपाध्यक्ष गणेश डागलिया ने बताया कि समिति के सामान्य चिकित्सालय परिसर स्थित कार्यालय में भी अवकाश दिवसों के अतिरिक्त प्रतिदिन 9 से दोपहर 2 बजे तक विविध उपकरण प्रदान करने का कार्य किया जाता है। शिविर के दौरान सभी शिविरार्थियों के निशुल्क भोजन एवं चाय नाश्ता, आने जाने के लिए वाहन व्यवस्था, बैठक व्यवस्था आवेदन भरवाने आदि के माकूल प्रबंध प्रशासन के स्तर पर किए गए। इस मौके पर जिला रसद अधिकारी एम.एल.चौहान, बाल अधिकारिता विभाग से परिवीक्षा अधिकारी आशुतोष राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चौहान, महावीर विकलांग समिति के उपाध्यक्ष राज लोढा़, गणेश डागलिया सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।