उदयपुर। लम्बित वेतन समझौते की मांग को लेकर बैंककर्मियों की राष्ट्रंव्यापी हड़ताल के तहत दूसरे दिन भी मंगलवार को बैंकों में कामकाज नहीं हुआ। बैंककर्मियों ने बैंक तिराहे पर प्रदर्शन कर सरकार से मांगें शीघ्र पूरी करने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के सभी प्रमुख बैंकों में दो दिन से कामकाज ठप है। कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर हैं। बताते हैं कि दोनों दिन बैंकों में कामकाज नहीं होने से करीब सौ करोड़ से अधिक के चेक व ड्राफ्ट अटक गए। कर्मचारी दुर्गा नर्सरी पर भी एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। भारतीय बैंक संघ ने नौवां समझौता समाप्त होने के बाद वापस लागू नहीं किया।