पं. उपाध्याय की पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम
उदयपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य पं. दीनदयाल उपाध्याय के 46वें बलिदान दिवस पर आज जहां पार्टी ने दूधतलाई स्थित उपाध्याय पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्मरण किया वहीं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को वोट देने की अपील के साथ प्रत्येक परिवार से एक नोट लेने के अभियान का भी आगाज किया गया।
भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि धनबल व बाहुबल को परास्त करने के लिए एक नोट लेने के महाभियान का आगाज केन्द्री य नेतृत्वब के निर्देश पर किया गया। अभियान 18 फरवरी तक चलेगा। उन्होंनने कहा कि हर हर मोदी घर घर मोदी की तर्ज पर आज देश में विकल्पा के रूप में एकमात्र भाजपा ही है जो देश को संकट से उबार सकती है। आज राष्ट्र वर्तमान शासन से पूर्णतया निराश हो गया है। मंहगाई, भ्रष्टाचार, व्यभिचार, आतंकवाद, नक्सलवाद, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, किसान वर्ग, छात्र वर्ग, युवा वर्ग सभी इस शासन से त्रस्त हो चुके है। देश भर में निराशा का माहौल है ऐसे में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पूरे देश की एकमात्र आशा की किरण के रूप में सामने हैं।
पार्टी ने 272$ का लक्ष्य रखा इसके लिये पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी से 18 फरवरी तक “घर घर चलो” निधि संग्रह अभियान की शुरूआत पूरे देश भर में की गई है। प्रत्येक बूथ पर वोट फोर इण्डिया की अपील के साथ बूथ स्तर पर प्रत्येक घर-घर सम्पर्क कर कार्यकर्ता उत्सवी माहौल के साथ उत्साह के साथ प्रत्येक घरों में जायेंगे मतदाताओं से वोट के साथ एक नोट की अपील करेंगे व मतदाताओं के समर्पण से निधि एकत्र करेंगे। सामर ने कहा कि प्रत्येक बुथ पर एक कलश दिया जायेगा जिसको लेकर पूरे सप्ताह में घर-घर डगर-डगर जनसम्पर्क किया जायेगा व देश की रक्षा के हेतु भाजपा को कमल पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की जायेगी। श्री सामर ने कहा कि इस अभियान में समर्पण की जाने वाली राशि महत्वपूर्ण नहीं है। एक रुपए से मन की इच्छा अनुसार समर्पण करें परन्तु इस राष्ट्र रक्षार्थ यज्ञ में प्रत्येक मतदाताओं के परिवार की सहभागिता महत्वपूर्ण है। देहात क्षेत्र में अभियान का आगाज सलूम्बतर विधानसभा स्थित ईडाणामाता मंदिर से किया गया। पत्रकार वार्ता में ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा, देहात जिलाध्य क्ष सुंदरलाल भाणावत, सरस डेयरी अध्यतक्ष डॉ. गीता पटेल आदि भी मौजूद थे। इससे पूर्व दूधतलाई पर हुए पुष्पाजंलि कार्यक्रम में शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, कुंतीलाल जैन, डॉ. किरण जैन, चुन्नीलाल गरासिया, चन्द्रसिंह कोठारी, लोकेश द्विवेदी, गजपालसिंह राठौड़, चुन्नीलाल गरासिया सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।