अंदरुनी इलाकों में करेगी काम
उदयपुर। शहर के अंदरुनी इलाकों में साफ-सफाई तथा कचरा उठाने के लिए नगर निगम की ओर से टास्क फोर्स गठित की गई है। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक इसका काम अंदरुनी इलाकों में फैला कचरा उठाना होगा। इसका कंट्रोल रूम अमल का कांटा स्थित सेक्टर कार्यालय को बनाया गया है।
स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी के निर्देश पर गठित इस कंट्रोल रूम का टेलीफोन नं. 2412452 है। गुरुवार सुबह 6 बजे सिंघवी ने स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र सैनी के साथ मल्लातलाई, चांदपोल, अमल का कांटा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्टर 4 के निरीक्षक जमील मोहम्मद को समय पर ड्यूटी पर पहुंचने की चेतावनी दी व जमादारों को समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी गई। इस दौरान 141 स्थायी कर्मचारी अनुपस्थित थे। इसके अलावा सफाई ठेके में लापरवाही पाने पर कटौती की गई।