उदयपुर। शहर के जाने-माने उद्योगपति 78 वर्षीय एन. के. छाजेड़ का गुरुवार सुबह अम्बावगढ़ स्थित निवास पर देहावसान हो गया। शाम को रानी रोड़ स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्नत रोटरी क्लब के सदस्य, उद्योपगति, राजनेता सहित सैकड़ो मित्र शामिल हुए।
छाजेड़ का जन्म भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे में 29 अक्टूबर 1935 को हुआ। अजमेर में उन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा पूर्ण करने के बाद पंजाब के अबोहर जिले में श्री भवानी कॉटन मिल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड में एक प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत की। उन्होंने दिल्ली ,लुधियाना, अमृतसर, शिमला, में आयोजित विभिन्न सम्मेलनों में भाग लिया। इसी दौरान वे रोटरी क्लब अबोहर से जुड़ गए और जरूरतमंद लोगों के लिए, कच्ची बस्तियों विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में अनेक सामग्री प्रदान की। भारत-पाक युद्ध के दौरान सीमाओं से आने वाले जवानों व सेना के कैटिंन सेवा खोल कर घायल सैनिकों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उदयपुर आकर श्रुति सिंथेटिक्स लिमिटेड की स्थापना की। छाजेड़ महावीर इंटरनेशनल की उदयपुर शाखा में सदस्य के रूप में शामिल हुए। अनेक बार उच्चतम वीर सेवा पदक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने हमेशा से हर धर्म सहित तेरापंथ समाज के उत्थान हेतु अग्रणी रहना ही ठीक समझा।