किड्स प्लेनेट में रोटरी हेरिटेज की ओर से शिविर
उदयपुर। रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा द्वारा आज समोरबाग स्थित किड्स प्लेनेट स्कूल में बंसल डेन्टल क्लिनिक के साझे में दंत चिकित्सक डॉ. मनु बंसल के नेतृत्व में दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के 216 बच्चों के दांतों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया।
क्लब अध्यक्ष आशीष बांठिया ने बताया कि डॅा. मनु बंसल ने प्रतिदिन दांतों की नियमित सफाई करने के बारें में बताया। इस अवसर पर सचिव राहुल भटनागर, दीपक गोयल, किड़स प्लेनेट के निदेशक संदीप सिंघटवाडिय़ा, वाइस प्रिंसिपल रुचिका सेानी उपस्थित थी। अंत में प्रिंसिपल ऋतु भटनागर ने धन्यवाद दिया।