पीएमसीएच में निशुल्क नेत्ररोग शिविर
उदयपुर। भीलों का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आज 15 फरवरी से निशुल्क नेत्र रोग जॉच एवं परामर्श शिविर शुरू हुआ। 31 मार्च 2014 तक चलने वाले इस शिविर में ऑंखो से सम्बधित सभी प्रकार के रोगों की निशुल्क जांच की जाएगी एवं जरूरतमन्दों को पीएमसीएच की ओर से निशुल्क चश्मे दिए जाएंगे।
संस्थान के प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एस एस सुराणा ने बताया कि गौरतलब हैं कि पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल ने सामाजिक सरोकारो का निर्वहन करते हुए बच्चों को निशुल्क महॅगे टीके, 500 से ज्यादा निशुल्क सफल ऑपरेशन, 4200 से ज्यादा निशुल्क चश्मे वितरण के साथ-साथ लगभग एक सौ बीस बच्चों को सुनने के महंगे उपकरण दिये जा चुके हैं।