विराट हिन्दू शक्ति संगम भी होगा
उदयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को को चतुर्वेणी पथ संचलन एवं विराट हिन्दू शक्ति संगम कार्यक्रम होगा। इसमें उदयपुर एवं राजसमन्द जिले से बड़ी संख्या में स्वयंसेवक भाग लेंगे। पथ संचलन का समापन एमबी कॉलेज ग्राउण्ड में होने के पश्चात् विराट हिन्दू शक्ति संगम होगा।
शुद्ध चरित्र, निः स्वार्थ व भेद रहित अन्तःकरण, शरीर में वज्र की शक्ति तथा ह्दय में अदम्य साहस लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक राष्ट्र की सेवा में समर्पित भाव से साधनारत है। विराट शक्ति संगम एवं चतुर्वेणी पंथ संचलन के माध्यम से चीन से उपजते आर्थिक व सामरिक संकट, देश में बड़ता भ्रष्टाचार, साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा कानून व जम्मू कश्मीर की परिस्थिति और देश की आर्थिक स्थिति एवं देश की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया जायेगा। इस विराट हिन्दू शक्ति संगम में भाग लेने के लिए संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज के बन्धुओं को घर-घर जाकर कर पत्रक व पीले चावल जाकर आमंत्रण दिया जा रहा है। इस कार्य के लिए शहर में 250 से अधिक टोलियों द्वारा एवं 24 तहसीलों में भी सघन सम्पर्क किया जा रहा है। संचलन के पश्चात् विराट हिन्दू शक्ति संगम का आयोजन सायं 4.15 होगा।
शहर में प्रथम बार चतुर्वेणी पथ संचलन का आयोजन होगा। प्रथम केशव संचलन पटेल सर्कल से प्रारम्भ होगा। द्वितीय माधव संचलन गुलाब बाग से प्रारम्भ होगा। तृतीय राणाप्रताप संचलन महाकाल मंदिर से प्रारम्भ होगा। चतुर्थ वीर शिवाजी संचलन आयड़ से प्रारम्भ होगा। ये चारों संचलन शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दोपहर ठीक 3.00 बजे सूरजपोल चौराहे पर चतुर्वेणी संगम करते हुए महाराणा भूपाल खेल मैदान (एमबी कॉलेज ग्राउण्ड) पहुंचेंगे।