उदयपुर। ‘उत्तिष्ठो उत्तिष्ठ महादेव:, उत्तिष्ठ वृषभद ध्वज, उत्तिष्ठ पार्वती नाथ: त्रैलोक्यस्य: मंगलम् कुरू आदि मंत्रों के बीच शिव पंचायत प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय शिव पंचायत प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन गुरूवार को निम्बार्क आचार्य सुरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में 11 पंडितों ने सतत् हवन का आयोजन किया गया।
शिव मंदिर विकास समिति, हिरणमगरी सेक्टर 3 के तत्वावधान में हुए हवन में 11-11 जोड़ों ने आहूतियां दी। हवन के पश्चात विधि-विधानपूर्वक गणेश जी, कार्तिकेय, शिव, पार्वती माता, नंदी एवं कच्छब की प्रतिमाओं को मंत्रोच्चार के साथ प्रतिष्ठित किया गया। मूर्तियों की प्रतिष्ठा के पश्चात महाआरती की गई। इस अवसर पर लघु रूद्र हवन भी किया गया।
इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष डॉ. एस.एल. मेनारिया, संयोजक वैद्य प्रहलादचंद्र मिश्रा, प्रतिष्ठा महोत्सव समन्वयक बिमल किशोर खन्ना, संयोजक ओमप्रकाश काबरा, मनोहर सिंह, किशन सिंह, प्रभुसिंह, सुनील सामरिया, मयंक मिश्रा, यश, शैलेश मिश्रा, राजेंद्र सिंह, ध्रुव आदि ने नेतृत्व में मंदिर पर कलश एवं ध्वज दंड स्थापना की गई। मूतियों की प्रतिष्ठा के साथ ही पूरा मंदिर प्रांगण हर-हर महादेव, जय शिव-शम्भू के गगनभेदी नारों से गूंजायमान हो गया। इस अवसर पर मंदिर में प्रतिष्ठित हनुमान जी, राधाकृष्ण, राम-सीता की मूर्तियों को भी विशेष शृंगार धराया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों का अध्यक्ष डॉ. एस.एल. मेनारिया ने माला, पगड़ी पहना व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। प्रतिष्ठा के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया।