फिर डेढ़ लाख की लूट
udaipur. शांतिप्रिय कहलाती झीलों की नगरी में लगातार आए दिन हो रही वारदातों से जहां आम आदमी परेशान है वहीं पुलिस सिर्फ हाथ-पैर मार कर रह जाती है। शुक्रवार शाम जहां सवीना क्षेत्र में हवाई फायर कर बाइक सवार गायब हो गए तो शनिवार को मुम्बई में काम करने वाले यहां पहुंचे लोगों के साथ लूट की वारदात हो गई। इससे तीन दिन पूर्व डेढ़ लाख की लूट और महिला के साथ चेन स्नेचिंग आदि घटनाओं का कोई सुराग नहीं लगने से लोगों में भय है।
जानकारी के अनुसार मावली के समीप विजणवास निवासी सुखलाल डांगी अपने साथियों के साथ उदयपुर लौटा था और सूरजपोल बाहर गांव जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे कि बाइक पर दो युवक आए और सुखलाल के पास रखा डिब्बा ले भागे। सुखलाल ने पुलिस को सूचना दी जिस पर सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि डिब्बे में करीब डेढ़ लाख रुपए थे। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सुखलाल व इसके साथी मुंबई में पानी सप्लाई का काम करते हैं। सुखलाल ने बताया कि उसके खुद के 15 हजार रुपए ही हैं बाकी गांव के अन्य लोगों के हैं जिन्होंने उनके परिजनों को देने के लिए दिए थे।
udaipur news
udaipurnews