उदयपुर। शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने चार में कीटनाशी मिलाकर पीकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ, जबकि उसके कमरे में मिली डायरी से शेरो-शायरी लिखी मिली। पुलिस ने युवक के फलासिया के सरकारी स्कूल में कार्यरत उसके शिक्षक भाई को सूचना देकर उदयपुर बुलाया।
बताया गया कि करौली निवासी योगेश कुमार गौतम यहां अशोकनगर मेन रोड नंबर छह मं किराए का कमरा लेकर रहता था। दो दिन से अपने भाई से फोन पर बात नहीं होने पर उसने पुलिस को सूचना दी थी। इस पर पुलिस उसके कमरे पर पहुंची तथा दरवाजा अंदर से बंद पाया। दरवाजा तोडऩे के बाद पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कि युवक कियन में मृत पड़ा था। पास ही एक कीटनाशी की शीशी पड़ी थी और आसपास चाय बिखरी पड़ी थी। मृतक विद्यापीठ में द्वितीय वर्ष ऐलोपैथिक का छात्र था एक निजी कंपनी में मेडिकल रिप्रजेंटेंटिव के पद पर काम कर रहा था। पुलिस को युवक के एक कमरे से डायरी भी मिली, जिसमें उसने कई शेरों-शायरी लिखी हुई है। पुलिस का अनुमान है कि युवक ने जहर को चाय में मिलाया और पीकर जान दे दी। मृतक सहित तीनों भाई यहीं उदयपुर जिले में ही रहते हैं। एक फलासिया में शिक्षक है जबकि दूसरा उदयपुर में कोई कोर्स कर रहा है। पुलिस ने परिजनों को बुलाया तथा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव उनके हवाले कर दिया।