आवास अधिकार महापडा़व की तैयारियां जोरों पर
उदयपुर। हर व्यक्ति के जीवन में उसके मकान का सपना पूरा करने की मांग को लेकर आवास अधिकार संघर्ष मंच द्वारा 3 मार्च से कलक्ट्रेट पर महापड़ाव किया जाएगा। इसके लिए माकपा पोलित ब्यूरो की राष्ट्रीय नेता वृंदा करात उदयपुर आएंगी।
मंच के महासचिव पार्षद राजेश सिंघवी ने बताया कि मंच तरफ से शहर के बेघरबारों, किरायेदारों के मकान के अधिकार की मांग केा पूरी कराने को लेकर पिछले ढाई माह से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान में लगभग 17 हजार सदस्य बन चुके हैं।
सिंघवी ने बताया कि 12 फरवरी को मंच के हजारों सदस्यों ने नगर विकास प्रन्यास के बाहर प्रदर्शन कर प्रन्यास के सचिव को ज्ञापन देकर आम आदमी के मकान के सपने को पूरा करने के लिए नीति बना प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को 1000 वर्गफीट का प्लॉट या मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण कर न्यूनतम किश्तों पर फ्लेट आवंटन करने का लिखित में समझौता करने का आग्रह किया और 20 दिन में ऐसा नहीं करने पर 3 मार्च से महापड़ाव डालने की चेतावनी दी, लेकिन प्रन्यास की तरफ से ऐसी कोई पहल नहीं की गई, जिससे 3 मार्च से कलक्ट्रेट पर महापड़ाव डालने का निर्णय लिया गया। सिंघवी ने बताया कि 28 फरवरी को प्रन्यास के सचिव ने उन्हें एवं मंच के अध्यक्ष मोहनलाल खोखावत को बुला कर इस सम्बन्ध में वार्ता की और मांगों के प्रति सकारात्मक संकेत दिये हैं।