उदयपुर। शहर में लगातार बढ़ रहे यातायात दबाव पर नियंत्रण करने तथा अनाधिकृत रूप से सड़क किनारे पार्किंग की रोकथाम के लिए चार पहिया वाहनों हेतु लॉकिंग सिस्टम शुरू किया गया है। इस यंत्र से खड़े चार पहिये वाहन के पहिये में लॉक लगा दिया जाता है।
जिला कलक्टर आशुतोष ए. टी. पेडणेकर की पहल पर यातायात विभाग द्वारा अहमदाबाद एवं अन्य बड़े शहरों की भांति उदयपुर में यह व्यवस्था आज से बापू बाजार में अनाधिकृत पार्क किये वाहनों के लॉक लगाकर की गई। इस सिस्टम के तहत पीली पट्टी के बाहर एवं नो पार्किंग जोन में खडे़ वाहनों को लॉक कर दिया जाएगा। वाहन पर लगाए गए लॉक पर यातायात पुलिस के दूरभाष नम्बर पर कॉल कर अपने वाहन को जुर्माना अदा कर छुड़वाया जा सकेगा। यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने शहरवासियों का आह्वान किया कि यातायात दबाव पर नियंत्रण के लिए वे अपने वाहन सड़क किनारे पार्क नहीं कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क कर ही सहयोग प्रदान करें। उन्होने बताया कि आज से शुरू किये गये लॉकिंग सिस्टम से अनाधिकृत पार्किंग पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।