उदयपुर। अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (उमरड़ा) में शुक्रवार को हुए कैम्पस प्लेसमेन्ट में आईटी कम्पनी कॉग्नस टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने 5 विद्यार्थियों का चयन किया।
कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विरेन्द्र सिंह राणावत के अनुसार डिजीटल मार्केंटिंग के क्षेत्र में कंपनी का अग्रणी स्थान है। 2008 में दो व्यक्तियों के साथ यह कम्पनी 2014 में 110 मेम्बर के साथ आईटी क्षेत्र में निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। कम्पनी के मुख्य कार्य वेब-डिजाइनिंग, सोशल मिडिया, ई-कामर्स, पेपर क्लिक मार्केंटिंग आदि क्षेत्रों में सर्विस मुहैया करवाना है। संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट अधिकारी सुनील शर्मा के कुल 5 विद्यार्थी कविता नायर, सूरज पाण्डा, आशीष सिंघाला, चेतन राजोरिया व मनस्वी राजगुरु का चयन हुआ। अरावली संस्थान में अब तक 33 केम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन हो चुका हैं, जिसमें कुल 105 विद्यार्थियों का चयन हो चुका हैं। अरावली के समूह निदेशक हेमन्त धाभाई व संस्था के निदेशक डॉ. अशोक जैन ने राणावत को धन्यवाद दिया।