देश-विदेश से आएंगे ज्योतिर्विद, वैदिक विद्वान
उदयपुर। शहर में एस्ट्रोलोजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु् महासम्मेलन जवाहर नगर स्थित सिंधु महल में शनिवार से शुरू होगा। इसमें वैदिक विधियों द्वारा समस्याओं का निशुल्क समाधान किया जाएगा।
इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष पं. सुरेश शर्मा ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि सम्मेलन में देश भर सहित विदेशों से भी करीब 300 से अधिक ज्योतिष, वास्तुशास्त्री एवं वैदिक विद्वान आएंगे। सम्मेलन में वैदिक विधियों द्वारा जनसामान्य को निशुल्क परामर्श, निर्देशन के लिए विद्वानों का पैनल उपस्थित रहेगा। उदघाटन शनिवार सुबह 11 बजे पूर्व सांसद भानू कुमार शास्त्री करेंगे। इनमें कोलकाता से लावण्य चक्रवर्ती, किशनलाल, इंदौर से डॉ. रामशंकर तिवारी, शाजापुर से राजज्योतिषी सूर्यप्रकाश त्रिपाठी, बिहार से गीतानंद, अहमदाबाद से पं. सोहन त्रिवेदी, पं. दुर्गाशंकर शास्त्री, दुबई से अशोक भाटिया, अमेरिका से डॉ. इंद्रजीत, जोधपुर से पं. रमेश भोजराज द्विवेदी, मास्कोो से डॉ. शर्मा, उदयपुर से पं. निरंजन भट्ट, पं. अखिलेश शर्मा, उत्तरा शर्मा, कल्पना शर्मा, पं. आर. पी. शर्मा आदि शामिल हैं। सम्मेलन के दूसरे दिन इंस्टीट्यूट द्वारा निकाली गई पत्रिका प्रचण्ड नक्षत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा।
सम्मेलन के सहआयोजक अशोक महाराज ने बताया कि इंस्टीट्यूट की ओर से मध्यप्रदेश के इंदौर सहित अन्य शहरों में तीन महासम्मेलन हो चुके हैं। उनकी सफलताओं के बाद अब उदयपुर में महासम्मेलन किया जा रहा है। सम्मेलन के आयोजन में उदयपुर के हरीश राजानी, उमेश नारा, प्रताप राय चुघ, गोविंदराम कालरा आदि का उल्लेखनीय सहयोग मिला है।