पूर्व छात्रों ने नए छात्रों को दी गाइडलाइन
विद्यापीठ के होम्योपैथिक महाविद्यालय की पुरातन छात्र परिषद्
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संघटक होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित पुरातन छात्र परिषद में हिस्सा लेने आए पूर्व छात्रों ने वर्तमान छात्रों को शोध और आर्टिकलशिप के लिए गाइडलाइन दी।
विद्यापीठ के कम्प्यूटर एण्ड आईटी सभागार में हुए इस आयोजन में गत पांच से आठ वर्ष पास आउट हुए करीब 60 सीनियर्स ने हिस्सा लिया जो राजस्थान मध्यप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों से आए थे। सीनियर छात्रों ने एक साथ बैठकर पुरानी यादों को ताजा किया। जूनियर छात्रों ने उनके साथ अनुभव बांटे। प्राचार्य डॉ. राजन सूद ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत, अध्यक्षता प्रबन्ध संकाय के निदेशक प्रो. एन. एस. राव ने की। विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार प्रो. देवेन्द्र जौहर ने की।
कम्युनिटी सेवा से जुड़े : कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि छात्रों ने जो सफलता अर्जित की उसे सीमित ना होने दें, इस ज्ञान की गंगा का और अधिक विस्तार करे तथा अर्जित ज्ञान से आर्थिक स्वावलम्बन की और बढ़े और छात्र गांव गांव जाकर खेतीहर निर्धन आदिवासी बहुल क्षेत्र में जाकर जनता की सेवा करें।
पुरातन छात्र परिषद के चुनाव : चुनाव अधिकारी सुभाष बोहरा ने बताया कि संरक्षक डॉ. राजनसूद अध्यक्ष डॉ कमलेन्द्र सिंह बेमला, उपाध्यक्ष डॉ. रामहरि मीणा, कोषाध्यक्ष डॉ. भावना, सचिव डॉ. लिलि जैन एवं कार्यकारणी सदस्य डॉ. जितेन्द्र सिंह एवं डॉ. निष्ठा चुने गये।
रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम : पूर्व छात्रों के लिए वर्तमान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा जूनियर छात्रों की प्रस्तुतियां देखकर सीनियर्स भी अपने आप को रोक नहीं पाये। निदेशक डॉ. अमिया गोस्वामी ने बताया की संचालन डॉ. अजीता रानी ने किया एवं धन्यवाद निदेशक डॉ. अमीया गोस्वामी ने दिया। इस अवसर पर डॉ. नवीन विश्नोयई एवं डॉ. बबीता रशीद ने भी विचार व्यक्त किये।