उदयपुर। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ गोधरा गुजरात में विराजमान भारत विस्तृत मेवाड़ गौरव श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि, महाश्रमण पूज्य प्रवर्तक मदन मुनि म.सा. आदि ठाणा से इस साल चातुर्मास के लिए विनती करेगा।
संघ के अध्यक्ष विरेन्द्र डांगी ने बताया कि वर्ष 2014 के वर्षावास के लिए गोधरा में विराजे सौभाग्य मुनि, मदन मुनि म.सा. आदि ठाणा सौ से उनके 2014 में वर्षावास की विनती की जाएगी। जिसके लिए 17 मार्च शाम सात बजे तारक गुरु ग्रंथालय से संघ का दल गोधरा के लिए रवाना होगा जो अगले दिन 18 मार्च को गोधरा में श्रीसंघ से महाराज साहब से विनती करेंगे। श्रीसंघ के महामंत्री हिम्मत बडाला ने बताया कि बीस साल से महामंत्री का चातुर्मास उदयपुर श्रीसंघ में नहीं हुआ है और सदस्यों की भावना है कि आगामी चातुर्मास उदयपुर में ही हो। जहां धार्मिक, सामाजिक व रचनात्मक कार्यक्रम श्रीसंघ में हो। उल्लेखनीय है कि सौभाग्य मुनि जी 1300 साधु-साध्वियों के श्रमण संघ के महामंत्री जैसे प्रशासनिक पद पर कार्यरत हैं।