जयपुर के बाद उदयपुर में दूसरे विश्व स्तरीय शोरूम का उदघाटन
उदयपुर। लग्जनरी कार निर्माताओं में ख्यारतनाम जर्मनी की कंपनी ऑडी ने उदयपुर में शुक्रवार को अपने शोरूम का उदघाटन किया। राजस्थान में जयपुर के बाद कंपनी का यह दूसरा शोरूम है। शोरूम में ऑडी इंडिया की पूरी मॉडल रेंज बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। शोरूम का उद्घाटन ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग तथा ऑडी उदयपुर व ऑडी जयपुर (कमल ऑटोटैक प्रा. लि.) के प्रबंध निदेशक आदित्य कासलीवाल ने किया।
ऑडी इंडिया के प्रमुख किंग ने कहा कि एक ब्रांड के तौर पर ऑडी में भी वही समृद्धि और वैभव है जो उदयपुर और राजस्थान की पहचान है। ऑडी इंडिया ने राजस्थान में दो शोरूम खोले हैं। जाहिर है कि राजस्थान के बाजार के लिए हम कितने गंभीर हैं। प्रदेश हमारी वृद्धि संबंधी रणनीति में अहम स्थान रखता है। अपने स्पोर्टी, प्रगतिशील व परिष्कृत उत्पादों तथा अभिनव कस्टमर-कनेक्ट गतिविधियों और बेहतरीन आफ्टर-सेल्स सर्विस को राजस्थान में अपने उपभोक्ताओं के करीब लाने के लिए हम अपनी कोषिसों को और तेज कर रहे हैं।
अहमदाबाद रोड पर स्थित ऑडी उदयपुर 10,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में फैला है जिसमें शोरूम व सर्विस फेसिलिटी है। ऑडी उदयपुर का अग्रभाग हनीकॉम एल्यूकमिनियम का है। डिस्प्ले एरिया में भारत में उपलब्ध सभी ऑडी मॉडल दर्शाए जा सकते हैं। इसके अलावा, ऑडी उदयपुर में ऑडी शॉप भी होगी जहां से उपभोक्ता विभिन्न ऑडी ब्रांडेड मर्चेंडाइज़ खरीद सकेंगे।
ऑडी उदयपुर व जयपुर (कमल ऑटोटैक प्रा. लि.) के प्रबंध निदेशक आदित्य कासलीवाल ने कहा कि जयपुर में सफल भागीदारी के बाद अब उदयपुर में भी ऑडी के साथ अपने रिश्ते को जारी रखने पर हम बहुत उत्साहित हैं। जयपुर-उदयपुर में विश्वऑस्तरीय शोरूमों के साथ हमें विश्वा स है कि राजस्थान में हमारी लीडरशिप और पुख्ता होगी। प्रदेश में ऑडी के दूसरा शोरूम खुलने से स्पष्ट है कि कमल ऑटोटैक प्रा. लि. ऑडी के तकनीकी तौर पर उन्नत उत्पादों, सेवाओं, सुविधाओं और सबसे अहम विशिष्ट लक्जरी अनुभव को राजस्थान के लोगों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इन खासियतों के लिए चार छल्लों वाला यह ब्रांड ऑडी दुनिया भर में मशहूर है।
ऑडी उदयपुर के एक्सक्लूसिव ऑडी सर्विस फेसिलिटी भी उसी भवन में रहेगी। सर्विस फेसिलिटी में एक दिन में, सिंगल शिफ्ट में 5 कारें सर्विस करने की क्षमता है। ऑडी इंडिया की योजना 2014 के अंत तक अपनी डीलरशिप का नेटवर्क 40 करने की है। इस साल कंपनी ने विशाखापट्नम और नासिक में अपने नए शोरूम खोले हैं।