ईसीजी, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, लिपि प्रोफाइल की जांच
स्वास्थ्य के प्रति सजगता जरूरी : गर्ग
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्विविद्यालय के संघटक होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवं सेल्स डायग्नोस्टिक के तत्वावधान में शनिवार को निशुल्क रक्त जांच षिविर में 180 महिला, पुरुष तथा बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
शिविर का उद्घाटन करते हुए कुलाधिपति प्रो. बी. एस. गर्ग ने कहा कि आज स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है। होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से कई महत्वपूर्ण गंभीर बीमारियों का सफलतम इलाज किया जा सकता है। अध्यक्षता करते हुए वाइस चांसलर प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने कहा कि शिक्षित परिवार की धुरी होती है। तथा महिला एवं स्वयं एवं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी जानकारी रखे।
निदेशक डॉ. अमिया गोस्वामी ने बताया कि शिविर में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. एस. सुराणा, डॉ. अनिल ध्रुव, डॉ. राजन सूद, डॉ. बबीता रशीद, डॉ. लिलि जैन, डॉ. नवीन विश्नोसई, डॉ. सुमित धाकड़, श्रवण शर्मा, मनोज रायल ने अपनी सेवाएं कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजन सूद ने बताया कि इस षिविर में ब्लड शूगर, हिमोग्लोबिन तथा ईसीजी की निशुल्क जांच, परामर्श एवं निशुल्क दवा, रक्त से सम्बंधित विटामिन जांच, थाईराइड सम्बंधित जांच, लीवर सम्बंधित जांच, हृदय सम्बंधित जांच, किडनी सम्बंधी जांच व लिपिक प्रोफाइल आदि रियायती दरों पर की गई।