उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में तीन दिन के अंतराल में दूसरी बार भूकंप के झटकों से गुजरी है हालांकि इस भूकंप से किसी भी प्रकार की जनमाल की हानि नहीं हुई है लेकिन दूसरी बार आए यह भूकंप की तीव्रता पहले भूकंप से अधिक थी। उदयपुर में शनिवार को अल सुबह लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।
भूकंप की तीव्रता के कारण लोगों के घरों में रखे बर्तन तक गिर गए। सुबह-सुबह कई लोग भागकर घरों से बाहर निकल गए। शहर में दिनभर इसी को लेकर चर्चाएं होती रही। गौरतलब है कि 12 मार्च की शाम को भी शहर में कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए थे। उस दिन यह झटके ज्यादा तेज नहीं थे, इसी कारण अधिकांश शहरवासियों को पता ही नहीं चला था। इस घटना के तीन दिन बाद शनिवार को एक बार फिर से शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके तडके 4.4० बजे महसूस किए गए। शहरवासियों ने बताया कि शनिवार तडके भूगर्भ में हलचल हुई और जोर-जोर से आवाज आई। झटके लगने के कारण कई घरों में पलंग हिलने लगे और बर्तन गिरने लगे। तडके इस तरह से झटके और आवाज सुनकर शहरवासियों में दहशत का माहौल बन गया। अधिकांश शहरवासी भागकर अपने घरों से बाहर निकल गए। शहर की विभिन्न कॉलोनियों के लोग बाहर आ गए और काफी देर तक बाहर ही खड़े रहकर इंतजार करते रहे।