गंभीर घायल की स्थित यथावत
उदयपुर। भूमि विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश में होली के दिन हुई दिन दहाडे़ फायरिंग में घायल युवक की निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल उसके मित्र की हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सेक्टर 11 निवासी प्रवीण (34) पुत्र गणेशलाल पालीवाल, अपनी पत्नी नीलम, बेटी और अपने मित्र पीपरड़ा राजसमंद निवासी विजेंद्रसिंह पुत्र हमेरसिंह चौहान तथा रेबारियों का गुड़ा निवासी मनीष पुत्र जगदीश प्रजापत के साथ होली के शाम घूमने निकला था।
घूमने के बाद वे वे शास्त्री सर्कल स्थित कपड़ों के शोरूम ‘रमकुड़ी-झमकुड़ी’ पर खरीदारी करने के लिए रूके। ये लोग कपड़ों की खरीदारी कर रहे थे कि इसी दौरान सूरजपोल थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर नाड़ाखाड़ा निवासी नरेश हरिजन का भतीजा साहिल हरिजन अपने साथियों के साथ वहां आया। आरोपी साहित ने वहां कपड़े खरीद रहे प्रवीण पालीवाल से कुछ बात की। जिस पर साहिल व उसके बीच झगड़ा हो गया था। मामला इतना बढ़ गया कि साहिल व उसके साथियों ने प्रवीण से वहीं पर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। यह देखकर विजेन्द्र ने बीच बचाव किया तो साहिल व उसके साथियों ने पिस्टल निकालकर फायर करना शुरू कर दिया। जिससे निकली एक गोली प्रवीण के सीने में घुस गई जबकि दूसरी उसके बाजू से आरपार हो गई। एक अन्य गोली विजेंद्र को लगी। जिससे दोनों फर्श पर गिर पड़े। फायरिंग के दौरान आरोपियों की चलाई गोली से शोरूम के शीशे भी टूट गए। इसके बाद आरोपी बाहर निकलकर भागे तथा कारों में सवार होकर फरार हो गए।
इधर, घटना की सूचना पुलिस को मिली तब घायलों को उनके अन्य साथी उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। सूचना पर भूपालपुरा थानाधिकारी रतन चावला, डिप्टी गोरधनसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. राजेश भारद्धाज भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना किया। इसी बीच पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची, जहां घायलों को भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान प्रवीण पालीवाल की मौत हो गई, जबकि विजेद्र को पेट में गोली लगने से गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कर उपचार कराया जा रहाह ै।
घटना के बाद चिकित्सालय के बाद भारी संख्या में मृतकों के परिजनों व समर्थकों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस के समक्ष फायरिंग व हत्या की वारदात को लेकर आक्रोश जताया। पालीवाल समाज के लोगों ने भी फायरिंग करने वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी तथा कड़ी कार्रवाई की मांग की। चिकित्सालय के सामने भाजयुमो के कार्यकर्ता व अन्य पदाधिकारी भी एकत्रित हो गए।
धुलेंडी के दिन एमबी अस्पताल के मार्चरी में प्रवीण पालीवाल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस बीच भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपियों के फरार होने की जानकारी दी तथा आक्रोश जताया। पुलिस के जल्द कार्रवाई के आश्वासन पर ही परिजनों ने शव उठया। इधर, पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। डिप्टी गोरधनलाल के नेतृत्व में आरोपियों को पकडऩे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
यह था विवाद : पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरजपोल थाने के हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन व मृतक के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ दिन पूर्व गोगुंदा की ओर से उदयपुर लौटते समय नरेश हरिजन पर कुछ युवकों ने रास्ते में रोककर मारपीट की थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटनाक्रम में नरेश हरिजन मृतक प्रवीण पालीवाल एवं उसके साथियों का हाथ मान रहा था। इसी के चलते वारदात कारित किए जाने की शंका सर्वाधिक है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद असलियत सामने आएगी।