उदयपुर। लोकसभा आम चुनाव के तहत बुधवार 19 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है । नामांकन दाखिल करने के प्रथम दिन उदयपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है । नाम निर्देशन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में निर्धारित समय सीमा में दाखिल किये जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पेडणेकर ने बताया कि नामांकन प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च, 2014 है। रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण 23 मार्च को नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किये जा सकें_गे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 27 मार्च को की जायेगी तथा 29 मार्च को अपरान्ह 3.00 बजे तक अभ्यर्थी अपने नाम वापस ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि 17 अप्रैल को प्रथम चरण में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। मतदान का समय प्रात: 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक रहेगा।