उदयपुर। गोगुंदा रोड पर थूरपाल की पुलिया पर दो बसों की भिड़ंत में एक बस पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे में बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
फतहपुरा से संतोष ट्रेवल्स की बस गोगुंदा के लिए जा रही थी। दोपहर तीन बजे सामने आ रही अन्य बस ने इस टक्कर मार दी। बस में तीन दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। टक्कर में संतोष ट्रेवल्स की बस पुलिया से दस-बारह फिट नीचे गिरकर उलट गई जिससे यात्रियों में हाहाकार मच गया। बस की रफ्तार कम होने से बड़ा हादसा टल गया, फिर भी दो दर्जन यात्रियों को चोटें आई। एक-दूसरे यात्रियों ने खिड़कियों के रास्ते खुद को बाहर निकाला।
हादसे में घायलों को गोगुंदा के सामान्य अस्पताल भेजा गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद अठारह जनों को उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। चाटियाखेड़ी निवासी जमना शंकर तथा नारयणीबाई की हालत गंभीर है जबकि सोलह घायलों को भर्ती कर लिया गया है। दुर्घटना की सूचना पर उदयपुर से जिला कलक्टर आशुतोष पेंढणेकर, जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा के साथ पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को तत्काल उपचार दिलाने के लिए उदयपुर के एमबी अस्पताल को तैयारी के आदेश दे दिए गए थे।