विद्यापीठ के होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से होगा आयोजन
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वनविद्यालय के संघटक होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय तथा सेन्ट्रल कौन्सिल ऑफ होम्योपैथी भारत सरकार के स्वास्थ्य कल्याण विभाग के तत्वावधान में 24-25 मार्च को मेटेरिया मेडिका विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला कम्प्यूटर एण्ड आईटी के सभागार प्रतापनगर परिसर में होगी।
निदेशक डॉ. अमिया गोस्वामी ने बताया कि कार्यशाला में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेष, आसाम, उत्तराखंड, बिहार, झारखण्ड, पं. बंगाल, चण्डीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मुम्बई, दिल्ली, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के करीब 150 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।
ये होंगे विषय विषेषज्ञ : प्राचार्य डॉ. राजन सूद ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यषाला का उद्घाटन कुलाधिपति प्रो. बी. एस. गर्ग करेंगे। कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत अध्यक्षता करेंगे तथा केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद् के अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. अरूण भस्मे, सचिव डॉ. ललित वर्मा, डॉ. एम. के. साहनी, विषय विषेषज्ञ होंगे।