चित्तौड़ में कथा 31 से होगी शुरू
उदयपुर। मीरां की धरा चित्तौडग़ढ़ में 31 मार्च से आठ अप्रेल तक मुरारी बापू की रामकथा का आयोजन होगा। गुरु भक्ति का पर्याय बन चुकी मुरारी बापू की इस राम कथा में देश भर के ख्यातनाम कलाकार भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से आयोजित गुरु के प्रति अगाध श्रद्धा रखने वाले कार्यक्रम संयोजक मदन पालीवाल ने बताया की चित्तौड़ में पहली बार संत मुरारी बापू की कथा होगी। शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में तैयार चित्रकूटधाम में संत मुरारी बापू की रामकथा 31 मार्च को सायं चार बजे शुरू होगी जबकि एक अप्रेल से आठ अप्रेल तक सुबह साढ़े नौ बजे से कथा चलेगी। पालीवाल ने बताया कि चित्तौड़ फेस्टीवल आस्था, संस्कृति, संगीत का एक ऐसा स्वाद है जिसे उत्सव में आकर ही महसूस किया जा सकता है। वे इस आयोजन को गुरु के प्रति आदरांजलि की संज्ञा देते है। उनका कहना है कि बापू की हर कथा के हर शब्द में एक संदेश निहित होता है जो आमजन को सत्मार्ग की की ओर प्रेरित करता है।
कथा में आने वाले भक्तों के लिए संस्थान की ओर से निशुल्क आवास, भोजन, प्रसाद व पानी की व्यवस्था की जाएगी। आस्था चैनल पर कथा का लाइव प्रसारण होगा। मुरारी बापू इन चित्तौड़ फेस्टीवल के तहत 5 अप्रैल को बालीवुड अभिनेत्री ऋषिता भट्ट कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम संयोजक पालीवाल के साथ रूपेश पालीवाल, प्रकाश पालीवाल आदि ने शनिवार को चित्रकूट धाम का निरीक्षण किया।