उदयपुर। वर्षा ने अध्ययन में बताया कि वर्तमान में जहां महिलाओ की भागीदारी आर्थिक जीविकोपार्जन में बढ़ती जा रही हैं वहीं परिवार का स्वरूप त्वरित गति से संयुक्त से एकल परिवार की तरफ उन्मुख हो रहा है।
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय ने वर्षा शर्मा को ‘किशोरावस्था खुशहाली के मनौवैज्ञानिक प्रेक्षक के रूप में परिवार का अध्ययन‘ विषय पर पीएचडी प्रदान की है। उन्होंने अध्ययन में बताया कि ऐसे में मानसिक एवं शारीरिक बदलाव की स्थिति किशोरावस्था कहीं न कहीं पारिवारिक परिवेश का अभाव महसूस कर रही हैं। शोध परिवार की महत्ता के पुनर्स्थापन पर बल देती हैं। उन्होंने यह अध्ययन मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की प्रो. विजयलक्ष्मी चौहान के निर्देशन में किया।