मां वैष्णो देवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कार्यक्रम का समापन
उदयपुर। मां वैष्णो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय उमरडा़ में गत छह दिन से आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘झूमर‘ का समापन मंगलवार को हुआ। समारोह में छात्राध्यापकों ने एकल-समूह गान से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
एकल एवं समूह नृत्य द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक रंग बिखेरे। लाफ्टर शो से मनोरंजन किया गया वहीं दूसरी ओर नाटक का मंचन कर समाज में शिक्षा-प्रसार का संदेश दिया। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुरेखा सोनी ने की। सांस्कृतिक समारोह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं को पारितोषिक वितरण भी किया गया।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर कैलाश सोडानी चेयरमैन शिक्षक शिक्षा विश्वकविद्यालय उदयपुर थे। अपने उद्बोधन में उन्होंने भावी शिक्षकों को भविष्य में शिक्षक बनने के बाद विद्यार्थियों को अच्छा इंसान बनाने की प्रेरणा दी। उन्हें स्वयं अपने करियर के लिए भी सीखने,परिश्रम करने एवं समय की कीमत समझने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के निदेशक वासुदेव उरनियानी, प्रोफेसर सुषमा तलेसरा व महेश थे। संचालन बलवीरचन्द्र कौशल ने किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. सुरेखा सोनी ने सांस्कृतिक समारोह ‘झूमर‘ की सफलता के लिए सबको धन्यवाद दिया एवं आभार जताया। छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।