कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति गठित, परमार अध्यक्ष
उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी उदयपुर लोकसभा सीट प्रत्याशी अर्जुनलाल मीणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चिकलवास, मदार, थूर, कविता, रामा, वाटी, कदमाल, कठार, भूताला, कड़िया, लोसिंग क्षेत्र में व्यापक जनसम्पर्क किया वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा ने शहर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
अर्जुन ने कहा कि केन्द्र सरकार के पिछले 10 वर्षो के शासन की गलत नीतियों और उसके कुप्रभावों से मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, पानी-बिजली की तकलीफें बढ़ गई है और सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। इसके विपरीत अटल बिहारी वाजपेयी के अल्प शासन में देश की प्रगति और स्वाभिमान बढ़ा था। सड़कों का जाल बिछाया, गैस की सुलभ उपलब्धता थी, संचार क्रांति का विस्तार हुआ, पोकरण परमाणु परीक्षण से देश का मान बढ़ाया। नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में करिश्मा कर दिखाया। अब देश के हालात बदलने की और आगे बढ़े है। देशभर में मोदी लहर है। राष्ट्र की अस्मिता का सवाल है इसलिए भाजपा को वोट देकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने अपना सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती, प्रभारी खूबीलाल पालीवाल, मण्डल अध्यक्ष भेरूसिंह देवड़ा, गोगुन्दा मण्डल अध्यक्ष शिवनारायण पालीवाल, नारायणसिंह चदाणा, भुपालसिंह राणा, नवलराम गमेती, गोविन्दसिंह राणावत आदि साथ थे।
उधर रघुवीर ने बुधवार को शहर के अम्बामाता मन्दिर प्रांगण से वार्ड नं.2, 6, 7, 8 एवं सायं 4.30 बजे होटल राजदर्शन हाथीपोल से वार्ड नं.46, 47, 48, 49 के क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। मीणा ने प्रातः 7.30 बजे अम्बामाता कॉलोनी, मुल्लातलाई चौराया, मन्सूरी कॉलोनी, गांधीनगर, फारूख-ए-आजम नगर, कॉमी एकता नगर, सज्जननगर, दूधिया गणेशजी, हरिदासजी की मगरी एवं सायं 4.30 बजे जाटवाडी, कल्लेसात, सिलावटवाडी, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, मोती चोहट्टा, मालदास स्ट्रीट, कारवाडी, बोहरवाडी, भोईवाडा़, बडी़-होली, गुन्दिया भेरूजी, धोलीबावडी, सीमेन्ट गली, भूपालवाडी, सन्तोषीमाता का मन्दिर देहलीगेट पर जनसम्पर्क करते हुए मीणा ने कहा कि ये चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण साबित होने जा रहे है। जहां एक तरफ केन्द्र में सत्तारूढ़ यूपीए सरकार पिछले दो शासनकाल में किये गये शानदार कामों के दम पर मैदान में है, वही अन्य दल झूठ का सहारा लेकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे है।
कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति का गठन, परमार अध्यक्ष
उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार समिति का गठन कर पूर्व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. दयाराम परमार प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि परमार ने प्रचार समिति की 30 मार्च को देहात जिला कांग्रेस के अमल का कांटा स्थित कार्यालय पर बैठक आहूत की है। बैठक में सदस्यों को संसदीय क्षेत्र में प्रचार संबंधी जिम्मेदारी तथा चुनावी रणनीति के बारे में चर्चा की जाएगी।