सिद्धभूमि सम्मेदशिखर आराधना महोत्सव
उदयपुर। सिद्ध क्षेत्र सम्मेदशिखर पर 28 से 31 मार्च तक गुरु मां राजस्थान गौरव गणिनी आर्यिका 105 श्री सुप्रकाशमति माताजी के सान्निध्य में होने वाले चार दिवसीय सिद्धभूमि आराधना महोत्सव में भाग लेने उदयपुर से 200 सदस्यीय दल रवाना हुआ।
दल सम्पूर्ण भारत वर्ष में आए हुए भक्तों के साथ अठारह कोशी पैदल परिक्रमा जिसमें 29 व 30 मार्च को 54 किलोमीटर पैदल परिक्रमा करेगा। द्वितीय चरण में 31 मार्च को सम्मेद शिखर कूट ध्वजारोहण कार्यक्रम में 27 किलोमीटर तीर्थराज सम्मेदशिखर पर्वत पर पैदल गुरु मां के सान्निध्य में वंदना करेगा। गुरु मां के सान्निध्य में अंतिम दिन जीवन एवं संस्कार शिविर में भाग लेंगे। समापन 2 अप्रेल को होगा।
कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय सुप्रकाशमति ज्योति मंच राष्ट्रीय द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में सम्पूर्ण भारतवर्ष से गुरु मां के भक्तों का सिद्ध क्षेत्र पर आयोजित महोत्सव हेतु पहुंचना प्रारम्भ हो गया है। गुरु मां का प्रवास 5 अप्रेल तक वहीं रहेगा।