उदयपुर। शहर में होने वाले छोटे व बड़े आयोजनों के लिए रेड कारपेट इवेन्ट कम्पनी की शुरूआत हुई। कम्पनी शहर में न केवल वैवाहिक आयोजनों, बर्थ डे पार्टी, संगीत समारोह, कॉन्फ्रेन्स मैनेजमेन्ट, सांस्कृतिक आयोजन, कोरपोरेट इवेन्ट सेलिब्रिटी मैनेजमेन्ट, प्रोडक्ट लॉन्च, मीडिया मैनेजमेन्ट, ब्राण्ड सेलिब्रिटी एन्डोर्समेन्ट, कन्सर्ट रोड शो, फैशन शो के आयोजन के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।
रेड कारपेट कम्पनी के शालिनी भटनागर, राघव भटनागर, लायंस क्लब के जोन चेयरमेन प्रमोद जैन, भुटानी इन्टरनेशनल कम्पनी के भोला ठाकुर ने ब्रोशर का विमोचन कर ऑफिस का शुभारम्भ किया। शहर में होने वाली फिल्मों की शूटिंग के लिए हीरोईनों को देर तक मेकअप कर बैठने के लिए उचित व्यवस्था का अभाव था लेकिन अब यह कम्पनी एक ऐसी वेनिटी मोबाईल वेन उपलब्ध कराएगी ताकि दूरदराज व अंदरूनी क्षेत्रों में भी फिल्मों की शूटिंग करने में कोई दिक्कत न आए। राघव भटनागर ने बताया कि उन्होनें बताया कि कम्पनी द्वारा इकोनोमिकल मोबाईल टायलेट वेन, लक्ज़री एसी मोबाईल टायलेट वेन,इकोनोमिकल डीलक्स, पोर्टेबल एयरकोन की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी। कम लगात में उच्च गुणवत्तायुक्त सेवायें उपलब्ध कराना ही कम्पनी का मुख्य ध्येय रहेगा।