उदयपुर। राजमाली समाज गणगौर महोत्सव समिति व माली समाज प्रगति संघ के संयुक्तक तत्वावधान में भोईवाड़ा स्थित माली समाज के नोहरे में डॉ. विष्णु प्रकाश माली द्वारा निर्देशित व जितेन्द्र माली द्वारा सम्पादित व छायांकित ’गणगौर’ फिल्म का प्रीमियर सम्पन्न हुआ।
समारोह के अध्यक्षीय उद्बोधन में महावीर बड़ोदिया ने कहा कि यह फिल्म न केवल राजमाली समाज बल्कि सम्पूर्ण मेवाड़ के गणगौर महोत्सव को सुनहरे पटल पर प्रस्तुत करने का प्रशंसनीय प्रयास है, वही राजमाली समाज गणगौर महोत्सव समिति से जगदीश खमनोरा ने इस फिल्म के छायांकनकर्ता जितेन्द्र माली (तलाच) को उपरणा व शाल ओढ़ाकर समाज की ओर से उनके विशिष्टन योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
फिल्म के निर्माता-निदेशक डॉ. विष्णु माली ने फिल्म के परिचय में बताया कि गणगौर फिल्म में न केवल महोत्सव के प्राचीन परम्परा व पुरातत्व, इतिहास पर प्रकाश डालती है वहीं 16वी व 18वी शताब्दी के प्राचीन चित्रों के माध्यम से इस महोत्सव की प्राचीन पृष्ठभूमि को उभारा गया है। स्थानीय लोकगीतों को भी शामिल किया गया है। फिल्म के साथ ही शीघ्र पुष्पांजलि आर्ट भविष्य में चित्तौड़ दुर्ग के इतिहास व स्थापत्य कला पर डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का निर्माण प्रारम्भ करने जा रहा है जिसे स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया जायेगा। फिल्म को देखकर सभी दर्शकों ने गणगौर महोत्सव के अनछुए पहलुओं के फिल्मांकन को देखकर सराहना की गई।