इमरान से बरामद की थी पिस्टल, प्रवीण हत्याकांड में आरोपी नरेश
उदयपुर। धानमंडी थाने के हिस्ट्रीशीटर एवं कुख्यात अपराधी इमराज कूंजड़ा को आज अंबामाता थाना पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए वहीं प्रवीण पालीवाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी नरेश पुत्र श्यामलाल वाल्मीकि का रिमांड तीन अप्रेल तक बढ़ा दिया।
उल्लेखनीय है कि रजा कॉलोनी मल्लातलाई निवासी इमरान कूंजड़ा पुत्र मोहम्मद युसूफ को कल देसी पिस्टल व चार जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि यह पिस्टल उसने मुजफ्फर गोगा से ली, जिसे वो नीमच से खरीदकर लाया। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने तथा अवैध हथियार एमपी से बेचने वाले आरोपी तक जाने के लिए इमरान से पूछताछ की जानी है। इस पर अदालत ने आरोपी को चार अप्रेल तक रिमांड पर रखे जाने के आदेश दिए।
उधर बहुचर्चित प्रवीण पालीवाल हत्याकांड के मुख्य षडय़ंत्रकर्ता नाड़ाखाड़ा निवासी नरेश पुत्र श्यामलाल वाल्मीकि को आईओ नरपतसिंह ने न्यायालय में पेश किया। अधिकारी ने अदालत को बताया कि इस हत्याकांड में लिप्त आरोपी दलपतसिंह और चंचल महाराज की गिरफ्तारी के बारे में पूछताछ करनी है। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोबाइल सिम बरामद कराने की नरेश ने सूचना दी है। उस आधार पर उसे बरामद किया जाना है। अदालत ने आरोपी को पुन: तीन अप्रेल तक के लिए पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए। मामले में दो आरोपी साहिल वाल्मीकि व करणसिंह राजपूत न्यायिक अभिरक्षा में हैं जबकि रैकी करने वाले नाड़ाखाड़ा निवासी विजय रावल तथा सुभाष लुहार पुलिस रिमांड पर हैं।