स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अलख नयन मंदिर को दिया चिकित्सा वाहन
udaipur. सेवा कार्या के लिये किसी मंच की आवश्कता नहीं होती वरन् वह नि:स्वार्थ भाव से अप्रत्यक्ष रूप से भी किसी के सहयोग से की जा सकती है। यही सोच कर देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने व्यवसाय से अलग हटकर समाज से लेकर समाज को ही पुन: लौटाने के अपने सामाजिक दायित्वों को पूर्ण करने के लिये आज बैंक द्वारा नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में अग्रणी रहकर सेवा कार्य करने वाले अलख नयन मंदिर संस्थान को आज बैंक के दिल्ली मंडल के मुख्य महाप्रबन्धक बी. श्रीराम ने 12 लाख की लागत का मल्टीयूटिलिटी एयरकन्डीशनर चिकित्सा वाहन भेंट किया गया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीराम ने बताया बैंक कुछ वर्षो से सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में अग्रणी बना है। बैंक द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में 12000 सरकारी स्कूलों में 1 लाख 20 हजार पंखों का वितरण किया ताकि स्कूल मे अध्ययनरत बच्चे गर्मी में होने वाली असुविधा से निजात पा सके। उन्हों ने बताया कि वाहन का उपयोग अलख नयन मन्दिर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे जाकर उनकी आखों की जांच करने व जरूरतमंदों को वाहन मे बिठाकर उदयपुर लाने के लिए किया जायेगा ताकि आवश्यक उपचार किया जा सके। इससे सुदूर क्षेत्र के पिछडे व ग्रामीण जरूरतमंदों को समय पर उपचार में सहायता मिलेगी। ग्रामीण इलाकों में सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाने के लिए प्रसिद्ध ‘रीडर डायजेस्ट पत्रिका‘ द्वारा बैंक को ‘पेगासस कारपोरेट सोशल उत्तरदायित्व अवार्ड 2007 ‘प्रदान किया गया।
उदयपुर अंचल के क्षेत्रीय प्रबंधक दीनदयाल चौहान ने बताया कि इसी कड़ी में उदयपुर अंचल में कार्यरत बैंक की सभी शाखाओं द्वारा भी दस-दस पंखे विभिन्न सरकारी स्कूलों को प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा माउण्ड आबू मे कार्यरत ब्रह्मकुमारी आश्रम को दो एम्बूलेंस भी प्रदान की गयी ।
प्रेस वार्ता में अलख नयन मंदिर संस्थान की कार्यकारी ट्रस्टी डॅा. लक्ष्मी झाला ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रतिमाह गांवो में नैत्र चिकित्सा के 20-22 शिविर लगाये जाते है। इन शिविरों के लिये संस्थान के पास पूर्व में ही दो बड़े व 1 बाल नैत्र रोगियों के लिये मोबाईल वाहन उपलब्ध है। संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष किये जाने वाले लगभग 5 हजार ऑपरेशन में से लगभग 70 प्रतिशत ऑपरेशन ग्रमीणों के लिये नि:शुल्क किये जाते है। भारतीय स्टेट बैंक से प्राप्त इस वाहन से संस्थान द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो में और तेजी आयेगी। बेसिक उपकरणों से सुसज्जित इस वाहन में ऑपरेशन के अतिरिक्त नेत्र संबंधी सभी प्रकार दवाईयंा, चश्में और नैत्र संबंधी सामान्य बीमारियों की जांचे उपलब्ध रहेगी।
उन्होनें बताया कि 17 सीटर वाली इस एयरकन्डीशनर बस में पोर्टेबल स्लिट लैम्प,ऑटो रिफ्रेक्टोमीटर मशीन, कालापानी की जांच के लिये टोनोमीटर,ओप्थोलमोसकोप तथा रेटिनो स्कोप,ट्रायल सेट, ट्रायल फ्रेम उपलब्ध रहेगें। मरीजों की जांच व ट्रांसपोर्ट तथा प्राथमिक नैत्र चिकित्सा के लिये यह वाहन नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा।
udaipur news
alakh nayan ka nam roshan hota rahe, ye prayas sarahaniya hai. vastvik sevabhavi or udaipur ki shan hai alakh nayan.