राहुल के सभा स्थल व हेलीपेड का दौरा
उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी की 10 अप्रेल को उदयपुर में होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश महामंत्री नीरज डांगी ने सभा स्थल गांधी ग्राउण्ड व विद्या भवन स्थित हेलीपेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महामंत्री डांगी के साथ प्रदेश सचिव दिनेश यादव, पूर्व प्रवक्ता कौशल नागदा, प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली, शाहिद हुसैन, नटवर कुमावत, फिरोज अहमद शेख, सहित कई कार्यकर्ता साथ थे। राजस्थान प्रभारी कुमारी शैलजा 9 अप्रेल को दोपहर 12.30 बजे यहां पहुंच कर विज्ञान भवन में उदयपुर देहात एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक लेगी। शैलजा के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव नीरज डांगी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं उदयपुर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी दिनेश यादव, के. के. हरितवाल भी रहेंगे।
देहात कांग्रेस की बैठक
जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों से अधिक से अधिक संख्या में संभाग स्तरीय जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मिलित होने को कहा गया। झाला ने कहा कि संभाग स्तरीय इस जनसभा के आयोजन की जिम्मेदारी देहात जिला कांग्रेस कमेटी की होने के नाते पार्टी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियो एवं पदाधिकारियों की जिम्मेदारी बढ जाती हैं। उन्होंने सभा का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि 1 लाख से अधिक लोगो को सभा मे तय समय पर पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि साधनों की बजाय सभी विधानसभा स्तर पर संख्या बताएं जिससे जनसभा को सफल बनाने हेतु कोई कमी नहीं रह जाए।
प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि झाला ने सभास्थल के पास के विधानसभा क्षेत्रों से 10 से 15 हजार लोगो को लाने तथा सभास्थल के 100 एवं 50 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रो से 7 हजार से 10 हजार लोगो को लाने की जिम्मेदारी दी। झाला ने कहा कि गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र से स्वयं उन्होनंे 25 हजार लोगो को लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्हें विभिन्न साधनों से सभास्थल लाया जाएगा। बैठक में प्रचार समिति अध्यक्ष डॉ. दयाराम परमार, प्रदेश महामंत्री नीरज डांगी, प्रदेश सचिव दिनेश यादव, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, उपाध्यक्ष रामलाल गायरी, गोविन्दसिंह कृष्णावत, हरीराम मीणा, महामंत्री हरिसिंह झाला, मुमताज कुरैशी, चुन्नीलाल सांखला, ब्लॉक अध्यक्ष भगवतसिंह झाला, कुबेरसिंह चौहान, कचरूलाल चौधरी, विरेन्द्र पटेल, प्रमोद मेनारिया, जगजितेन्द्रसिंह शक्तावत, प्रतापसिंह चौहान, कमलसिंह चौधरी मौजूद थे।