udaipur. महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविन्दसिंह मेवाड़ ने गुरूवार को महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन ट्रस्ट द्वारा पैलेस ऑर्गेनाइजेशन के लिए प्रकाशित नए वर्ष कैलेण्डर 2012 का विमोचन किया। कैलेण्डर में मेवाड़ वंश के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्र के चित्र प्रकाशित किए गए हैं। कुल एक से पन्द्रह अंक तक दिए गए चित्रों में ढाल, तलवार खांडा, तलवार (खांडा-सुलेमानशाही दस्ता कटार तमंचा), तोड़ादार बंदूक, गुर्ज, सुरक्षा कवच-खपाटा (चार आईना), गदा, तोड़ादार बंदूक, फरसी चोंच (तबर-जगनोल), चोंच-जगनोल, दस्ता-दराज (तबलमय तमंचा), तीर-कमान, सज्जन कटार (दस्ता दराज), एक म्यान दो तलवार, कटार (जामघर-टाईगर नाइफ) क्रमश: प्रकाशित किए गए हैं। कैलेण्डर में 12 मास के त्यौहार तिथि के अतिरिक्त पंडित नरेन्द्र मिश्र की ओजस्वी कविताएं प्रकाशित हैं। कैलेण्डर के अंतिम दो पृष्ठों में मेवाड़ वंश के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्र पर आलेख के साथ ही अन्य प्रमुख हथियार जांबिया, खंजर, तलवार, पट्टा, मर्दाना, भाला, पिस्तौल एवं तोप के सचित्र विवरण दिए गए हैं। कैलेण्डर विमोचन के दौरान महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के पदाधिकारी उपस्थित थे। कैलेण्डर का चित्रण नारायण एस. महर्षि ने किया।
udaipur news
udaipurnews