उदयपुर। गरीब बच्चों की शिक्षा, वृद्घजन कल्याण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में जाने-माने व्यक्तित्व एवं पूर्व आईएएस गोपेश्वर भट्ट का निधन शनिवार को हो गया। वे 83 वर्ष के थे। उदयपुर में चिकित्सक डॉ. नारायण दत्त भट्ट के यहॉ जन्मे भट्ट राजस्थान प्रशासनिक सेवा के प्रथम बैच में चयनित हुए थे।
कालान्तर में आईएएस बनने के बाद वे जोधपुर, चित्तौड़गढ़ के जिला कलक्टर, आबकारी आयुक्त, खान एवं भू-विज्ञान निदेशक, सामान्य प्रशासन एवं कार्मिक विभाग सचिव पदों पर सेवाएं दी। उन्होंने सेवानिवृत्ति के पश्चात गरीब छात्रों की शिक्षा के व्यय का दायित्व निभाया। वे कई महेश आश्रम एवं थियोसोफिकल सोसायटी सहित कई सामाजिक संगठनों से भी जुडे़ रहे। उन्होंने आशाधाम के माध्यम से कई सेवा कार्य कर गरीब लोगों एवं वृद्घजन कल्याण के क्षेत्र में सेवाएं दी। गरीब बच्चियों की शादियां भी करवाई। वे पारिवारिक एकता के पक्षधर रहे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को कर दिया गया। वे अपने पीछे पुत्र मनोज भट्ट सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।