उदयपुर। इनरव्हील क्लब ने अम्बामाता सिथत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शोचनीय स्थिति में पड़े महिला शौचालयों की सुध लेते हुए उनकी मरम्मत करा उन्हें पुन: विद्यालय प्रशासन को सौंपा।
क्लब अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़ ने बताया कि विभिन्न समाचार पत्रों एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या गौरी जामरानी से ज्ञात हुआ कि विद्यालय के शौचालयों की स्थिति बहुत खराब है। क्लब ने शौचालयों की सिथति देखकर उसे मरम्मत कराने का निर्णय लिया और अल्प समय में ही उसे पुन: ठीक करवाकर विद्यालय को सौंप दिया। क्लब द्वारा पच्चीस हजार की लागत से शौचालय में पानी की पाइप लाइन एवं नल, यूरिनल एवं पाइप लाईन, टाइल्स का कार्य, प्लास्तर मरम्मत का कार्य, लोहे के दरवाजे की मरम्मत एवं कलर का कार्य कराया गया। इनरव्हील अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़, सचिव स्नेहलता साबला, रीटा महाजन, विद्यालय की प्रधानाचार्या गौरी जामरानी एवं अनेक अध्यापिकाएं व छात्राएं उपस्थित थी।