उदयपुर। यूनीसेफ राजस्थान के सहयोग से लोक संवाद संस्थान एवं सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और उनकी जीवन संभावना में सुधार के लिए मीडिया की उत्तरदायित्व भूमिका एवं क्षमता संवर्धन के लिए 28 अप्रैल को सुविवि के बायोटेक सभागार में कार्यशाला होगी।
पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि प्रजनन, मातृ, नवजात, बाल और किशोर स्वास्थ्य के सुधार के साथ मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने की गति में तेजी एवं विभिन्न स्तरों की कमियों को दूर करने में मीडिया की अधिक सक्रिय भागीदारी के लिए विषय विशेषज्ञ कार्यशाला में भाग लेंगे। कार्यशाला में राजस्थान सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में गठित शीर्ष प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निदेशक डॉ. मोतीलाल गुप्ता मुख्य वक्ता होंगे। कार्यशाला में पत्रकारिता एवं जनसंचार विशेषज्ञ एव राजस्थान विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजीव भानावत, मातृ स्वास्थ्य की राज्य समन्वयक डॉ. पल्लवी शर्मा राज्य सरकार के उदयपुर, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी व यूनीसेफ आईसीआई समन्वयक अली अकबर, डॉ. कपिल सहित अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ भाग लेंगे।