उदयपुर स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला
उदयपुर। अक्षय तृतीया पर उदयपुर के 462 वें स्थापना दिवस के क्रम में 29 अप्रेल को नगर निगम सभागार में राष्ट्रभक्ति गीत व काव्यपाठ कवि सम्मेलन होगा। उदयपुर स्थांपना दिवस समारोह समिति एवं नगर निगम के साझे में चार दिनी कार्यक्रमों का इसी के साथ आगाज होगा।
महापौर रजनी डांगी ने बताया कि मंगलवार शाम 7.30 बजे होने वाले कवि सम्मेजलन में हास्य कवि हेमंत पाण्डे कानपुर, जगन्नाथ विश्व नागदा, शान्ति तूफान निम्बाहेडा़, राजकुमार बादल शकरगढ़, उपेन्द्र अणु ऋषभदेव, वीर रस कवि गौरव चौहान इटावा, श्याम अंगारा नई दिल्ली, सिद्धार्थ देवल उदयपुर, गीतकार माधव दरक कुम्भलगढ तथा भुवन मोहिनी इन्दौर से भाग लेंगे। सूत्रधार उदयपुर के राव अजातशत्रु होंगे।
30 अप्रेल को शाम 6 बजे भूपाल नोबल्स कॉलेज के महाराणा कुम्भा सभागार में ’उदयपुर का जल प्रबन्धन’ : अतीत से वर्तमान तक पर परिसंवाद होगा। एक मई को फतहसागर की पाल पर शाम 7 बजे घूमर सांस्कृतिक संध्या के पश्चात रात्रि 10 बजे आतिशबाजी की जायेगी। 2 मई को उदियापोल स्थित उदयपुर के संस्थापक महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा पर सुबह 7 बजे गंगाभिषेक के साथ नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना हेतु यज्ञ होगा।