रोटरी पर्यावरण पुरस्कार-2014 के पुरस्कारों की घोषणा
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर, तुलसी निकेतन स्कूल एवं भारतीय पर्यावरण शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद सीरी के तत्वावधान में आयोजित रोटरी पर्यावरण प्रतियोगिताओं के परिणामों की आज घोषणा कर दी गई। पुरस्कार अगले माह रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किये जाएंगे।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण कार्य के लिए श्रेष्ठ कार्यकर्ता के लिए डॉ. पी. सी. जैन, श्रेष्ठ संस्था का पुरूस्कार श्री अग्रसेन सहायता कोष ट्रस्ट -एलपीजी शवदाह गृह को, श्रेश्ठ औघोगिक प्रतिष्ठान का सिक्योर मीटर्स को, श्रेष्ठ गृह वाटिका का पुरूस्कार जी. एल. तिवारी व डॉ. राजीव बैराठी, श्रेष्ठ फल बागान प्रतियोगिता का पुरूस्कार हीरालाल कटारिया को प्रदान किया जाएगा।
क्लब की पर्यावरण संरक्षण कमेटी के चेयरमेन डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी ने बताया कि विद्यालय स्तरीय पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता में प्रांजल व्यास प्रथम, रूतुजा माली द्वितीय तथा महेन्द्ररसिंह राठौड़ तृतीय रहे जबकि बधिर विद्यालय की मोनिका वसीटा प्रथम व विजयसिंह चुण्डावत द्वितीय रहे। पर्यावरण कविता प्रतियोगिता में गायत्री मेघवाल प्रथम, लीना सुथार द्वितीय, फिजा खान तृतीय रही। पर्यावरण नारा प्रतियोगिता में विजयलक्ष्मी प्रथम, शैफाली कटारिया द्वितीय व श्रवणसिंह तृतीय, पर्यावरण निबन्ध प्रतियोगिता में भावेश सोनी प्रथम, लिशा कुमावत द्वितीय व प्रीति राजपूत तृतीय रही।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता में नर्सरी से एलकेजी कक्षा स्तर पर रूद्र राव प्रथम, उज्जवशी राणावत द्वितीय व ख्याति सोनी तृतीय, यूकेजी से कक्षा प्रथम में प्रेक्षा कोठारी प्रथम, धैर्य बोर्दिया द्वितीय, वेदिका कुवेरा तृतीय, कक्षा द्वितीय से कक्षा चतुर्थ तक में जय डागा प्रथम, निशान्त बोर्दिया द्वितीय व ध्रुव जैन तृतीय, कक्षा पांचवी से कक्षा आठ तक में वंशिका प्रथम, मोहम्मद हयात खान द्वितीय तथा इशिता नेहरिया तृतीय रही। सभी विजेताओं को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।