जिला औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक
उदयपुर। जिले में औद्योगिक विकास तथा औद्योगिक इकाइयों को सुविधा मुहैया कराने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर मनवीरसिंह अत्री की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
सुखेर, कलड़वास, मादडी़ आदि औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क मरम्मत, पर्यावरण समिति की क्लीयरेंस के संबंध में रीको एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। गुड़ली औद्योगिक क्षेत्र में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा लिए गए पानी के नमूनो की जांच भी सार्वजनिक की गई। सुखेर औद्योगिक क्षेत्र में सड़क मरम्मत के संबंध में बताया गया कि इसकी निविदाएं आमंत्रित कर दी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सुखेर क्षेत्र में मार्बल व्यवसायियों द्वारा फुटपाथ पर मार्बल स्लेप्स रखकर किये गये अतिक्रमण के संबंध में उन्होंने यूआईटी से कहा कि वे पहले अतिक्रमणों को सूचीबद्घ करे और आवश्यक हो तो जब्ते की कार्यवाही भी करे। गौरवपथ पर भुवाणा में रोड़ मरम्मत की जानकारी देते हुए यूआईटी ने बताया कि क्षतिग्रस्त रोड़ पर डामरीकरण कर दिया गया है। बैठक में प्रतापनगर चौराहे से बलीचा तक रोड़ सुदृढी़करण, मार्बल स्लरी के निस्तारण, उमरडा़ औद्योगिक क्षेत्र में पानी की टंकी का निर्माण, सप्लाई सहित लोक निर्माण विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल आदि से संबंधित प्रकरणों पर भी चर्चा हुई। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपुल जानी ने विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर समिति के सदस्यों सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।