11 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की आज से होगी शुरुआत
उदयपुर। झाड़ोल तहसील के गोगला ग्राम पंचायत में पवित्र स्थल मां आद्याशक्ति के प्रांगण में शुक्रवार से 11 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों की शुरूआत होगी। धार्मिक अनुष्ठान की शुरूआत प्रियांशु महाराज के मुख से बहने वाली भागवत कथा से होगी।
माताजी मंदिर के मुख्य सेवक प्रकाश दिवेर ने आज यंहा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आद्याशक्ति माताजी के मंदिर के प्रांगण में 2 मई से प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रियांशु महाराज भागवत कथा का वाचन करेंगे। 8 मई को प्रात: सवा आठ बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी तथा इसी के साथ हेमाद्री प्रायश्चित यज्ञ की शुरूआत होगी, जिसमें प्रतिदिन पण्डितों द्वारा सप्तसती पाठ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 11 मई को वैशाख शुक्ला द्वादशा को हवन अनुष्ठान होगा। इसी दिन संाय सवा आठ बजे भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें श्याम पालीवाल व नीता नायक द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 12 मई को नवनिर्मित मंदर पर ध्वजा रोहण, शिखर कलश की स्थापना एवं सिंहद्वार का उद्घाटन होगा। इसी दिन भागवत कथा की पूर्णाहुति होगी। समापन समारोह में महेन्द्रसिंह मेवाड़ भी उपस्थित रहेंगे। यहां प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन किये जाएंगे कि यह ग्राम हरिहर नगरी के रूप में विख्यात हो।
प्रकाश दवेर ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए 11 मई को उदयपुर से झड़ोल गोगला आने-जाने के लिए देहलीगेट,शिक्षा भवन चौराहा मल्लातलाई, रामपुरा चौराहा से वाहन सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि समर्पित श्रद्धालुओं का समूह दिनरात तैयारियों में लगा हुआ है। इस धार्मिक अनुष्ठान में ग्रामवासियों के अतिरिक्त हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।