सर्राफा व्यवसायी ने करवाया मामला
उदयपुर। शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में एक युवती एक सर्राफा व्यवसायी को फर्जी चैक देकर लाखों रूपए मूल्य के जेवर लेकर चली गई। बाद में चैक के बाउंस होने पर सर्राफा व्यवसायी की ओर से प्रकरण दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार संजय पुत्र बालकृष्ण वाधवानी निवासी ज्योतिनगर शोभागपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मोती चौहट्टा में ही रत्नम् ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। इस दुकान पर ४ अप्रैल को मोनिका पुत्री सुभाष मेहता निवासी नगोपवित अपार्टमेंट भुपालपूरा आई और उसने दुकान पर कुछ सोने-चांदी के जेवर पंसद किए। ये सारे जेवर ७ लाख ७९ हजार ३१३ रूपए के थे। इन जेवरों को खरीदने पर उसने कुछ पैसे नगद दिए और शेष ७ लाख ०९ हजार रूपए का एक चैक दिया था। इस चैक को बैंक में डालने से पहले युवती के परिजनों से सम्पर्क किया तो युवती के परिजनों ने चैक को बैंक में डालकर पैसे निकालने के लिए कहा। जब चैक को बैंक में पेश किया तो वह अनादरित हो गया। इस पर युवती के परिजनों से सम्पर्क किया तो उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिस पर इस युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया है।