कलक्टर ने ली महत्वपूर्ण बैठक
उदयपुर। शहर के विकास को नए आयाम देने की दिशा में जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेंडणेकर ने एक और पहल की है। युवाओं को जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने www.actionudaipur.com वेबसाइट लांच की है जिस पर शहरवासी लॉग इन कर शहर के विकास में सहभागी बन सकेंगे।
इस संबंध में उन्होंने आज हुई शहर के अग्रणी संगठनों, संस्थानों के पदाधिकारियों एवं महत्वपूर्ण विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं अभियंताओं की बैठक में महत्वपूर्ण योजना को लेकर गहन चर्चा की एवं हर जागरूक नागरिक को इस अभियान से जुड़़ने की आवश्यकता जताई। जिला कलक्टर ने बताया कि इस महत्वपूर्ण अभियान को ‘एक्शन उदयपुर’ के नाम से आरंभ किया जा रहा है जिसमें शहर के 40 स्थल चिह्नित कर लिये गए हैं जिनका आरंभिक तौर पर सौंदर्यीकरण एवं विकास आधारित परियोजनाओं को अंजाम दिया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि www.actionudaipur.com वेबसाइट पर सर्वप्रथम पंजीयन अथवा फेसबुक ट्विटर के माध्यम से वेबसाइट से जुड़कर जागरूक नागरिक संगठन अथवा कॉरपोरेट की ओर से अपने विकास में भागीदारी आधारित परियोजना का विवरण रखा जायेगा जिसका गठित विशेष कमेटी के अनुमोदन पश्चात उसे क्रियान्वित किया जा सकेगा। उन्होंने बैंगलोर, मुम्बई, दिल्ली, कानपुर, आगरा सहित विभिन्न शहरों के उदाहरण देते हुए बताया कि इसके लिए जन जागरूकता लाने की महती जरूरत है। इस अभियान के तहत प्रथमत: प्रमुख चौराहों, मार्गों एवं सर्कल्स के सौंदर्यीकरण कार्यों को अंजाम दिया जाएगा, जिसमें वॉल पेंटिंग, पौधरोपण, कचरा निस्तारण, कलरिंग आदि विविध कार्य शामिल हैं। इसमें व्यक्तिगत भागीदारी को सर्वाधिक तय करना होगा जिससे हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझकर अभियान में अपना दायित्व समझें और कार्य को अंजाम दें। उदयपुर में इस कार्य के लिए आवश्यकतानुरूप संसाधन एवं वॉलन्टियर्स जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा। प्रारंभिक तौर पर जुड़ने वाले वॉलिन्टियर्स को प्रोत्साहन के बतौर जूट बेग्स एवं टी-शर्ट भी उपलब्ध कराये जायेंगे। इस कार्य के लिए 500 वॉलिन्टियर्स तय किये जा चुके हैं।
बैठक में अभियंताओं, अग्रणी संगठनों एवं शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों ने भी अपने उपयोगी सुझाव रखे। उन्होंने जिला कलक्टर की इस अभिनव पहल को अनुकरणीय बताया और कहा कि इस कार्य में सभी की ओर से हर संभव प्रयास कर शहर को सुन्दरतम बनाने में कोई कसर नहीं छोडी़ जाएगी।
बैठक में नगर विकास प्रन्यास सचिव रामनिवास मेहता ने कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला कलक्टर ने पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन से अभियान की बारीकियों पर ध्यानाकर्षण किया। उन्होंने बताया कि समूचे अभियान के समन्वयक मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे होंगे। समिति में नगर विकास प्रन्यास सचिव एवं नगर निगम आयुक्त शामिल किये गये है। कोई भी नागरिक वेबसाइट www.actionudaipur.com पर लॉगइन कर अभियान से जुड़ सकता है। बैठक में पार्षद पारस सिंघवी, किरणचंद लसोड़, नगर पालिका आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, अति. कलक्टर मो. यासीन पठान, प्रन्यास व निगम के अभियंता, नारायण सेवा संस्थान, सेन्ट्रल अकेडमी, सेन्ट पॉल्स, सेवा मन्दिर, आलोक संस्थान, उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, होटल एसोसिएशन, ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन, मदद सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।