नैक टीम ने की घोषणा
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के लिए मंगलवार को दिन ऐतिहासिक रहा जब राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने ए ग्रेड प्रदान करने की घोषणा कर दी। मोहनलाल सुखाडिया विश्वयविद्यालय ए ग्रेड प्राप्त करने वाली प्रदेश की पहली स्टेट यूनिवर्सिटी बन गई है।
कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह न सिर्फ विश्वविद्यालय के लिए बल्कि शहर और प्रदेश के लिए भी गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में केवल 18 विश्वविद्यालय ही है जिनको नैक ने ए ग्रेड प्रदान की है। इस श्रेणी में शामिल होने के बाद इस विश्वविद्यालय को भी यूजीसी और अन्यर सरकारी संस्थाओं से विकास के लिए बडा़ बजट मिल सकेगा।
हाल ही में नैक की आठ सदस्यीय टीम ने 4 दिन तक विश्वविद्यालय का दौरा किया तथा प्रत्येक विभाग का बारीकी से निरीक्षण किया तथा उनके अध्यनक्षों के साथ ही शोधार्थियों व विद्यार्थियों से भी बातचीत की। कुलपति ने बताया कि नैक की तैयारियां गत 3 माह से युद्ध स्त्र पर की जा रही थी। नैक टीम के आने से पहले विश्व्विद्यालय ने अपने स्तर पर पूर्व कुलपतियो और अन्य विद्वानों को बुलाकर 3 बार पूर्वाभ्यास भी करवाया था।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि ए ग्रेड मिलने का सबसे बडा़ फायदा विश्वविद्यालय को मिलने वाले अनुदान पर होगा। यूजीसी और अन्य सरकारी एजेन्सियों की ऐसी कई योजनाएं हैं जिसके अनुदान के लिए केवल ए ग्रेड विश्वविद्यालय ही आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत विभिन्न योजनाओं में 25 करोड़ से 300 करोड़ रुपए तक का अनुदान प्राप्तं हो सकेगा। नैक टीम ने कुल 4 क्रेडिट प्वाइन्ट में से विश्वविद्यालय को 3.11 प्वाइन्ट दिए जो कि वेरी गुड की के साथ ए ग्रेड के लिए होता है। इसमें टीम ने विश्वविद्यालय के शिक्षा और शिक्षण, शोध, सलाह और विस्ताार, संसाधन, विद्यार्थियों की प्रगति समीक्षा, प्रबन्धान, लीडरशिप और नवाचार प्रयोग के साथ ही अन्य विषयों का ध्यान में रखते हुए हर चीज का बारीकी से मूल्यांकन किया।