होमसाइंस कॉलेज में इव फेस्ट-2014 का समापन
उदयपुर। गृह विज्ञान महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वाविद्यालय के 48 वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह ‘’इव फेस्ट-2014‘’ का रंगारंग आयोजन राजस्थान कृषि महाविद्यालय के रंगमंच पर हुआ।
मुख्य अतिथि विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल थे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप-प्रज्जवलन एवं ईश वन्दना से हुई। अधिष्ठाता प्रो. आरती सांखला ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एंव विभिन्न विभागों की गतिविधियों तथा उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होने गृह-विज्ञान के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयों के बारे मे कहा कि सभी विषय प्रोफेशनली डिजाइन्ड है, जो स्वरोजगार को प्रेरित करते हैं। उन्होंने जून में लगने वाले कॅरियर फेयर तथा प्लेसमेन्ट की भी जानकारी दी।
डीन प्रो. सांखला ने बताया कि इस बार से कॉलेज ऑफ होम साइंस में एडमिशन ओपन कर दिया गया है जिसमें मेरिट बेसिस पर विज्ञान व कला विषय की छात्राओं को सीधे बीएस.सी. इन होम साइंस करने का अवसर मिल पाएगा।
मुख्य अतिथि एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने कहा कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कॉलेज व विष्वविद्यालय प्रत्येक स्तर पर प्रयासरत है। सिलेबस को बेहतरीन बनाने से लेकर सेल्फ डिफेन्स तक के कोर्सेस द्वारा छात्राओं के व्यक्तित्व को निखारा जा रहा है। छात्राओं का सभी मंचो पर प्रदर्षन सकारात्मक परिवर्तन का परिचायक है। उन्होनें छात्राओं से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सहषैक्षणिक गतिविधियो में भी सक्रियता से भाग लें एवं सामाजिक नेटवर्क से भी जुडे जिससे उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होगा एवं वे नई सोच के साथ नई दिषा में बढ़ पायेंगी। उन्होने सभी छात्राओं को उनकी शैक्षणिक व सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की व्याख्याताओं द्वारा रचित ’’वामा विद ए डिफरेन्स’’ शीर्षक से महाविद्यालय की पत्रिका एवं मेन्युअल का विमोचन किया गया। संचालन डॉ. गायत्री तिवारी, शालिनी पाण्डे, व तनुजा जुकारिया ने किया। छात्रसंघ अध्यक्षा प्रीति वाजपेयी ने सभी को धन्यवाद दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम – गणपति वन्दना के भक्तिमय माहौल से शुरू हुए कार्यक्रम में छात्राओं ने कला के विभिन्न रूपों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्तमान में प्रचलित नृत्य की विभिन्न विधाएं जैसे सालसा, रेट्रो, चावत, भरतनाट्यम, बॉलीवुड, कन्टेमपररी आदि में छात्राओं की मोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर करते हुए माहौल को संगीतमय बना दिया।
वर्ष भर की गतिविधियों एवं उत्कृष्ट भागीदारी के लिए वर्ष 2013-14 का बेस्ट आउटगोइंग स्टूडेन्ट अवार्ड वर्षा हाड़ा, बेस्ट एनसीसी कैडेट यक्षश्री राव को, एनएसएस स्वयंसेवक कटारा नूतन शंभूलाल को दिया गया। मंजू टाकर को बेस्ट स्पोबर्ट्स स्टूडेन्ट का अवार्ड दिया गया। बेस्ट डिसीप्लिन्ड क्लास के लिए तृतीय वर्ष को सम्मानित किया गया।